Gold Silver Price Today: गोल्ड में तेजी के टूटे सभी रिकॉर्ड,जानें लेटेस्ट रेट…
इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है और बाजार में खूब रौनक है। शादी के सीजन के लिए लोग खूब खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज की ताजा कीमतों पर एक नजर जरूर डाल लें।
नई दिल्ली, Gold Silver Price Today: इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है और बाजार में खूब रौनक है। शादी के सीजन के लिए लोग खूब खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज की ताजा कीमतों पर एक नजर जरूर डाल लें। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 20 मार्च को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। वहीं, चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।
जानिए सोने-चांदी की कीमत
जानकारी के मुताबिक मुंबई- सोना आज यानी बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोना 206 रुपये बढ़कर 65,795 रुपये हो गया है. इस महीने की शुरुआत में 11 मार्च को सोना 65,646 रुपये प्रति 10 ग्राम का अब तक का उच्चतम स्तर बना था
आज चांदी में भी मामूली तेजी है
ये 15 रुपए महंगी होकर 73,859 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई। इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 73,844 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
मार्च में अब तक 3 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना
मार्च में अब तक सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है। महीने की शुरुआत यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 20 मार्च को 65,795 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 20 दिनों में ही इसकी कीमत में 3,203 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। वहीं चांदी भी 69,977 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73,859 रुपए पर पहुंच गई थी।
साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी साल 2023 में इसकी कीमत में 8,379 रुपए (16%) की तेजी आई। वहीं चांदी भी 68,092 रुपए से बढ़कर 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
70 हजार तक बढ़ सकता है सोना
वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।