शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर बजाया हनुमान चालीसा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने रामनवमी के मौके पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि पुलिस ने शिवसेना भवन पहुंच इसे बंद करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। साथ ही पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को भी हिरासत में ले लिया।
पिछले एक हफ्ते से मनसे कार्यकर्त्ता महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। राज ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर पुलिस और प्रशासन जल्द ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती है तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे के इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजा रहे हैं।
(जी.एन.एस)