जून में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक लाख कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में माथा टेका। इस दौरान उनकी पत्नी मलिका नड्डा भी साथ रहीं। मंदिर में पुजारियों ने विशेष पूजा करवाई। भगवान हनुमान की आरती करने के बाद नड्डा ने सपत्नीक ध्वज भी फहराया। मंदिर में माथा टेकने के बाद जेपी नड्डा ने शिमला में पत्रकार वार्ता की भाजपा की चुनावी रणनीति पर बात की।
नड्डा ने इस दौरान मीडिया को बताया कि जून में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक लाख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आएंगे। जून के अलावा जुलाई महीने में भी पीएम मोदी हिमाचल आएंगे।
भाजपा ने जून और जुलाई महीने में पीएम मोदी का हिमाचल में आने का कार्यक्रम तय किया है। जून महीने में एम्स के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को बिलासपुर बुलाए जाने का कार्यक्रम है। जुलाई में या 25 से 30 जून के बीच में हिमाचल में एक युवा रैली प्रस्तावित है, इसमें भी पीएम मोदी को बुलाया जाना तय किया गया है।
(जी.एन.एस)