ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, सात महिलाओं की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीदर : कर्नाटक के बीदर में चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए। महिलाएं मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थीं।
ऑटो रिक्शा की बरमालखेडा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी। पुलिस ने बताया कि घायल हुए 11 लोगों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मणि बाई (60) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 11 लोगों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
(जी.एन.एस)