केजरीवाल व भगवंत मान की विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हैलीकाप्टर यात्रा, सभी पार्टियों ने खड़े किए सवाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के बाद हिमाचल प्रदेश जाने को लेकर सभी पार्टियों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच अकाली दल के प्रवक्ता मोहित गुप्ता ने केजरीवाल व भगवंत मान के हिमाचल दौरे की एक तस्वीर ट्विटर पर सांझा की है जिसमें केजरीवाल व भगवंत मान हैलीकाप्टर से उतरकर जा रहे हैं और उनके साथ कई सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं। इस फोटो को लेकर अकाली नेता मोहित ने सवाल उठाया कि इन दौरों के दौरान दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व हैलीकाप्टर पर होने वाले खर्च का बोझ कौन उठा रहा है? उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए जनता का पैसा फूंका जा रहा है और फिर भी ये नेता अपने ‘आप’ को क्रांतिकारी बता रही हैं।
(जी.एन.एस)