अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता है तो प्रशासन को अवगत कराएं : जिलाधिकारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : जनपद में बन्धुत्व, एकता, सौहार्द, प्रेम बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में धार्मिक गुरुओं, शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त लोगो से कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंधित और आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता है तो प्रशासन को अवगत कराएं, पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी, अगर प्रतिबंधित संगठन की सक्रियता के बारे में पता चलता है तो अविलंब अवगत कराएं, जिससे प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी के धर्म को ठेस पहुंचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि संविधान संगत व्यवहार करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में जनपद के समस्त लोग सहयोग करें और विश्व के बड़े लोकतांत्रिक देश होने के कारण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसको मजबूत बनाते हुए संपूर्ण विश्व को एकता का पाठ पढ़ाएं।
उन्होंने सभी से अपील की है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर सकारात्मक संवाद अवश्य करें जिससे संवैधानिक तरीके से उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालो की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार का भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के संबंध में अगर कोई मामला संज्ञान में आये तो तुरन्त प्रशासन से संवाद स्थापित करें, पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल समस्या का निदान किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)