जम्मू-कश्मीर में सरेआम बेगुनाह लोगों की हत्या का सिलसिला जारी, अब महिला शिक्षिका को गोली मारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सरेआम बेगुनाह लोगों की हत्या का सिलसिला जारी है। राहुल भट और एक्ट्रेस अमरीना को सरेआम मौत के घाट उतारने के बाद अब आतंकियों ने कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी। आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया, वहीं महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें इससे पूर्व आतंकियों ने स्थानीय टीवी एक्ट्रेस अमरीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं इस हमले में उनका 10 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। तो वही इससे पहले सरकारी कर्मचारी राहुल भट को उसके दफ्तर में घुसकर मार दिया गया ता। हत्या की इस वारदात के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. लोगों ने सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी और साथ ही मांग किया था कि सरकारी कर्मचारियों का जम्मू में ट्रांसफर किया जाए।
(जी.एन.एस)