IND Vs AFG T-20 Series: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान,टी-20 सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथों में…
बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है, रोहित होंगे T-20 सीरीज में कप्तान, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
- अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ चैनित हुए ये 16 भारतीय खिलाड़ियों की सूची
- विराट कोहली भी लंबे समय बाद टी-20 में नजर आएंगे
- अफगानिस्तान खिलाड़ियों की सूची
- इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम
IND Vs AFG, खेल समाचार, क्रिकेट: बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ चैनित हुए ये 16 भारतीय खिलाड़ियों की सूची
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- यशस्वी जायसवाल
- विराट कोहली
- तिलक वर्मा
- रिंकू सिंह
- जितेश शर्मा(विकेटकीपर)
- संजू सेमसन (विकेटकीपर)
- शिवम दुबे
- वाशिंगटन सुंदर
- अक्षर पटेल
- रवि विश्नोई
- कुलदीप यादव
- अर्शदीप सिंह
- आवेश खान
- मुकेश कुमार
विराट कोहली भी लंबे समय बाद टी-20 में नजर आएंगे
लंबे समय बाद 11 जनवरी को टी20 मैच में अफगानिस्तान की टीम की नजर भारत पर होगी. यह टी-20 सीरीज तीन मैचों की है. बल्लेबाज़ ने टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी है. विराट कोहली भी लंबे समय बाद टी-20 में नजर आएंगे. टीम में शुभमन गिल और यशस्वी खिलाड़ी को जगह दी गई है. वहीं इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर रखा गया है.
अफगानिस्तान खिलाड़ियों की सूची
- इब्राहिम जादरान (कप्तान)
- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
- इकराम अलिखिल (विकेटकीपर)
- हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह
- नजीबुल्लाह जादरान
- मोहम्मद नबी
- करीम जनत
- अजमतुल्लाह उमरजई
- शराफुद्दीन अशरफ
- मुजीब उर रहमान
- फजलहक फारूकी
- फरीद अहमद
- नवीन उल हक
- नूर अहमद
- मोहम्मद सलीम
- क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम
अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं दिखेंगे। दोनों की जोड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए काफी असरदार रही थी। उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है। टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह नेतृत्व करेंगे। वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार उनका साथ देते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा को आराम देकर टीम में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। स्पिन में रवि बिश्नोई कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।