12 साल बाद वानखेड़े में IND vs SL: टॉस थोड़ी देर बाद, 2011 में भारत ने यहीं श्रीलंका को हराकर जीता था वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप में आज दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा. मैच दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा.
मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप में आज दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा. मैच दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। श्रीलंका वही टीम है जिसे भारत ने 2011 में इसी मैदान पर हराकर 28 साल बाद दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। मेजबान भारत शुरुआती 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आज श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर फिर से अंक तालिका में जगह बना सकती है |
वहीं श्रीलंका 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। एक और हार से श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी. हार के बाद टीम को अगले दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की हार की भी दुआ करनी होगी |