पार्टी यदि अवसर देती है तो जनमानस की भावनाओं पर खरे उतरेंगे, महेश कौशल ने सौंपा आवेदन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशिता की दौड़ में कई प्रत्याशी अपना भाग्य अजमाने के लिए पार्टी कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं, इसी कड़ी में एक नाम उभरकर सामने आया है महेश कौशल का। उल्लेखनीय है कि महेश कौशल स्वर्णकार कल्याण समिति के निर्वाचित अध्यक्ष हैं एवं समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं, इन्हें सदर विधायक अदिति सिंह का समर्थक भी माना जा रहा है। इसी क्रम में महेश कौशल ने अपने साथियों के साथ सदर विधायक के कैम्प कार्यालय पहुँचकर उन्हें अपना आवेदन-पत्र सौंपा। कौशल ने बताया कि उनका पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी एवं संघ से स्थापनाकाल से जुड़े हुए हैं, वह स्वयं विगत पन्द्रह वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहकर पार्टी से सम्बन्धित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदार कर रहे हैं एवं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती में जिला महामन्त्री के पद पर हैं, पार्टी यदि उन्हें अवसर देती है तो वह निश्चित ही आम जनमानस की भावनाओं पर खरे उतरेंगे।
इस अवसर पर कौशल के साथ अमित सोनी, अमोल सावन्त, रोहित मराठे, राजेश सोनी, उमेश वर्मा, श्रवण सोनी, आशीष वर्मा, शिवभोला आदि लोग उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)