कालिम्पोंग में शूटिंग खत्म कर दार्जिलिंग पहुंच गई करीना कपूर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में हैं। कालिम्पोंग में फिल्म की शूटिंग कर रही करीना ने बीते दिनों अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। वहीं अब एक्ट्रेस कालिम्पोंग में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर दार्जिलिंग पहुंच गई हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
करीना कपूर की इन तस्वीरों को एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सिक्योरिटी के बीच शूटिंग लोकेशन पर जाती दिख रही हैं। कुछ फोटोज में वह एक्टर विजय वर्मा के साथ फिल्म के सेट पर बैठी नजर आ रही हैं। सेट से वायरल हुई अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस फैंस का अभिवादन करती हुई दिख रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। बता दें, सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आएंगे।
(जी.एन.एस)