Delhi News: अमेरिका में हमले के शिकार भारतीय छात्र ने वीडियो जारी कर मांगी मदद
हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली शिकागो की इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं, शिकागो में उनके घर के पास तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया.

नई दिल्ली, Delhi News: अमेरिका के शिकागो में जानलेवा हमले का शिकार हुए एक भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद मांगी है. वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली के सिर और नाक से खून बह रहा है और वह मदद की गुहार लगा रहे हैं. हैदराबाद में रहने वाले छात्र की पत्नी ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार उसे और उसके तीन नाबालिग बच्चों को अमेरिका भेजने की व्यवस्था करे |
पत्नी ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर की मदद की अपील
सैयद मजाहिर की पत्नी सैयदा रुकैया फातिमा रिजवी ने विदेश मंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि ‘मैं शिकागो में अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. मैं अपील करती हूं कि कृपया उनकी मदद करें और उन्हें सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराएं और यदि आवश्यक हो तो मुझे और मेरे तीन नाबालिग बच्चों को अमेरिका भेजने की व्यवस्था करें ताकि मैं अपने पति के साथ रह सकूं |
.@DrSJaishankar Sir, One Syed Mazahir Ali from Hyderabad, Telangana pursuing Masters in IT from Indiana Weslay University was robbed & attacked on 4th Feb by four persons in Chicago, Since this attack Syed Mazahir Ali is under mental shock and is in need of help.Ask… pic.twitter.com/Cf2jeMAvPw
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) February 6, 2024
भारतीय छात्र ने वीडियो जारी कर मांगी मदद
हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली शिकागो की इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं। 4 फरवरी को शिकागो में उनके घर के पास तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर सैयद मजाहिर को दौड़कर पकड़ते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद मजाहिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘चार लोगने मुझ पर उस वक्त हमला किया, जब मैं अपने घर वापस लौट रहा था। मैं अपने घर के नजदीक फिसलकर गिर गया और उन्होंने मुझ पर लात-घूंसे बरसाए। मेरी मदद करिए, कृप्या मेरी मदद करिए।’
हाल के दिनों में विदेशों में भारतीय छात्रों और नागरिकों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं।
अभी पिछले हफ्ते ही अमेरिका के ओहियो राज्य के सिनसिनाटी में श्रेयस रेड्डी नाम के एक भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे पहले दो अन्य भारतीय छात्रों की भी मौत हो गई थी.