25 जुलाई से दोबारा भरे जाएंगे फॉर्म, ये दस्तावेज हैं जरूरी, जानें आवेदन प्रक्रिया, अगस्त में आएगी अगली किस्त जानिए पूरी खबर...
लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। इसमें परिवार की आईडी या पात्र लाभार्थी की आईडी होनी चाहिए।

भोपाल : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। योजना की दूसरी किस्त के 1000 रुपये बहनों के खाते में पहुंचने शुरू हो गए हैं और अब अगली किस्त 10 अगस्त को जारी की जाएगी. इससे पहले 25 जुलाई से दोबारा योजना के लिए आवेदन शुरू होंगे, जिसमें 21 साल से ज्यादा उम्र की शादीशुदा बहनें भी आवेदन कर सकेंगी. इसके अलावा ट्रैक्टर वाले परिवार की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? करने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, नहीं नहीं,आपको बताते सारी डिटेल्स…..
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
- लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको समग्र आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसमें परिवार की आईडी या पात्र लाभार्थी की आईडी होनी चाहिए।
- आधार कार्ड भी आवश्यक होगा। समग्र पोर्टल में पंजीकृत मोबाइल नंबर आवश्यक है। आवेदन करने से पहले पूरे पोर्ट पर ओटीपी या बायोमेट्रिक के जरिए आधार के डेटा का मिलान कर लें.
- महिला के पास अपना खुद का बैंक खाता होना भी अनिवार्य है. इसमें संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा. इसके साथ ही आपका खाता आधार से लिंक होना चाहिए. साथ ही इसमें डीबीटी सक्रिय रहे.
- इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए। विवाहित, जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल होंगी। आवेदन के कैलेंडर वर्ष की 1 जनवरी को 21 वर्ष पूर्ण और 60 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
लाडली बहना योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। इसके बाद शिविर स्थल, ग्राम पंचायत और लाडली बहना पोर्टल के वार्ड कार्यालय पर आवेदन पत्र की प्रविष्टि ली जाएगी। आवेदन पत्र भरते समय महिला की फोटो ली जाएगी। वहीं आवेदन पत्र की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज कर आवेदक को दिया जाएगा।