राज्य कांग्रेस इकाई का आरोप बंदूक चलाने वाला भगवा पार्टी से जुड़ा था, पुलिस का दावा- घटना दो लोगों के बीच व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की उप-रैली के दौरान एक व्यक्ति द्वारा बंदूक चलाने के एक दिन बाद, राज्य कांग्रेस इकाई ने बुधवार को आरोप लगाया कि बदमाश भगवा पार्टी से जुड़ा था।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सहित कांग्रेस नेताओं के एक समूह डॉ गोविंद सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह – राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बेटे – ने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को दोषी ठहराया।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा हो सकती है जब राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च 20 नवंबर को राज्य में प्रवेश करेगा।
कांग्रेस ने यह भी मांग की कि जब रैली राज्य में प्रवेश करेगी और इंदौर, उज्जैन, खरगोन और आगर-मालवा सहित सात जिलों से होकर गुजरेगी तो सरकार पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।
मंगलवार को जब एक उपयात्रा भिंड से ग्वालियर जिले की ओर जा रही थी, तभी एक देशी रिवाल्वर से लैस एक युवक ने वहां मौजूद लोगों में से एक पर गोली चलाने का प्रयास किया। हालांकि, लोगों ने उसे काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया।
भिंड जिले की लहर विधानसभा सीट से विधायक डॉ गोविंद सिंह भिंड से ग्वालियर तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उस वक्त हुई, जब भारत जोड़ो तृतीय मार्च ग्वालियर जिले में दाखिल हुआ। “अचानक एक युवक आया और एक व्यक्ति पर बंदूक तान दी, जो मार्च का हिस्सा था। वह उसे गोली मारने ही वाला था कि वहां मौजूद लोगों ने उसे काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह चिंता का विषय है और हम आशंका है कि भविष्य में भी ऐसी घटना हो सकती है।”
हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने दावा किया कि आरोपी – जीतू गुर्जर – पीड़ित छोटू तोमर के साथ रैली में गया था। ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने कहा, “घटना दो लोगों के बीच व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छह नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य में यात्रा के आगमन की जानकारी दी थी।