Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं को BJP में शामिल होने दी जी रही धमकी, नेता प्रतिपक्ष का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारे नेताओं को धमका रही है, ये बात मैं खुलेआम नाम लेकर बता रहा हूं. हमारे कद्दावर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर बीजेपी लगातार दबाव बना रही है
रायपुर,Lok Sabha Election 2024: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारे नेताओं को धमका रही है, ये बात मैं खुलेआम नाम लेकर बता रहा हूं. हमारे कद्दावर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर बीजेपी लगातार दबाव बना रही है कि वह पार्टी में शामिल हो जाएं, नहीं तो झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.धमकी दी जा रही है. इसी तरह जांजगीर के सभी लोकसभा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धमकाया जा रहा है। भाजपा या कांग्रेस में शामिल होकर हमारे खिलाफ साजिश रचें, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं।
कांग्रेस ने अपने समर्थकों रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा द्वारा गबन की खबर को बीजेपी की साजिश करार दिया है
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि लेटर बम और अधिकारियों के सार्वजनिक बयान ये सब बीजेपी की साजिश है. बैज़ ने कहा कि हमारे नेताओं को डराया जा रहा है. पार्टी के खिलाफ ऐसे पत्र लिखे जा रहे हैं. डरा-धमका कर विरोध में बयान दिलवाये जा रहे हैं. बीजेपी इस सब में माहिर है, हमारे नेता बीजेपी की बातों से डरे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी दिया घटिया बयान उन्हों ने कहा कि यह सच है चि _ी और बयान उसी का हिस्सा है।
इस समय राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ मुद्दे को भुनाने की राजनीति को लेकर काफी गरमाहट है
लेटर बम, गबन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से के बीच छत्तीसगढ़ का सियासी पारा गरम है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग जारी है |
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने का बड़ा बयान देते हुए कहा,
बीजेपी हमारे नेताओं को डरा धमका रही है। मैं खुलकर नाम लेकर बता रहा हूं। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर लगातार बीजेपी दबाव बना रही है। उन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा, पूर्व संगठन महासचिव अरुण सिसौदिया को भी डराया गया
पत्र और बयान उसी का हिस्सा हैं. दोनों कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी में शामिल होने या कांग्रेस के खिलाफ साजिश रचने को कहा जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जांजगीर से लेकर सभी लोकसभा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोग धमकी दे रहे हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं |