Trending
Lok Sabha Elections 2024: आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की होगी बैठक, PM मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि यह उनके दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक होगी. इस दौरान सरकार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेगी |
आज की बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है
इससे पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव स्थित सुषमा स्वराज भवन में होगी. बैठक में सरकार के कामकाज समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. आज की बैठक में मंत्रियों को लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.