चालू वित्त वर्ष में परियोजनाओं के निर्माण पर 3,800 करोड़ का निवेश करेगी मैक्रोटेक डेवलपर्स
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में विभिन्न मौजूदा और नई परियोजनाओं के निर्माण पर 3,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का इरादा अगले साल मार्च तक 10,000 नए घरों की आपूर्ति का है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने यह जानकारी दी। मैक्रोटेक डेवलपर्स पिछले साल सूचीबद्ध हुई थी। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 2,500 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी लोढ़ा ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।
लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण पर 2,600 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। चालू वित्त वर्ष में निर्माण पर हमारा खर्च 3,800 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि परियोजनाओं का क्रियान्वयन बढ़ने और मजबूत ‘पाइपलाइन’ की वजह से कंपनी का निर्माण खर्च बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में जून तिमाही के दौरान कोविड महामारी की दूसरी लहर से निर्माण प्रभावित हुआ था। परियोजनाओं की आपूर्ति पर उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 6,000 आवासीय इकाइयों की आपूर्ति की थी। 2022-23 में कंपनी का लक्ष्य 10,000 घरों की आपूर्ति का है।
आवासीय इकाइयों की मजबूत मांग के बीच मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग को 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,500 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल यह 9,024 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी को कुल 11,500 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग में से 10,500 करोड़ रुपए आवासीय खंड से और शेष वाणिज्यिक संपत्तियों से हासिल होने की उम्मीद है। लोढ़ा ने कहा कि कंपनी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने बताया कि मैक्रोटेक बेंगलुरु के बाजार में संभावनाएं तलाश रही है। इस बारे में अंतिम फैसला अगले कुछ माह में लिया जाएगा।
(जी.एन.एस)