भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, आरएमपी 2 में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी।
भिलाई स्टील प्लांट में लोहा उत्पादन के लिए बने मटेरियल डिपार्टमेंट में आज सुबह आग लग गई. यहां करीब 35 कर्मचारी अधिकारी कम किए जा रहे हैं।
भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई है. बीएसपी के आरएमपी 2 की गैस पाइपलाइन में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई, जो फैलकर विकराल रूप धारण कर चुकी है. बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 7 बजे लगी। आग लगने की घटना के दौरान कई कर्मचारी औरभिलाई स्टील प्लांट में लोहा उत्पादन के लिए बने मटेरियल डिपार्टमेंट में आज सुबह आग लग गई. यहां लगभग 35 कर्मचारी अधिकारी कार्यरत थे। आग लगने की घटना के बाद सभी लोग जान बचाकर भाग गये |
बीएसपी में लगी आग बीएसपी कर्मियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी
जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन भीषण आग के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.तेल रिसाव के कारण लगी आग: बताया जा रहा है कि कच्चा माल मिलाने के लिए बनाए गए बंकर के ऊपर कहीं से तेल लीक हो रहा है. . जहां कोई ध्यान नहीं दिया गया, उसी स्थान पर वेल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया। वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग का असर हुआ |
भिलाई इस्पात संयंत्र में लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रॉ मटेरियल डिपार्मेंट में आज सुबह आग लग गई #indiaedgenews #bhilai #firedepartment #BhilaiSteelPlant #BusAccident#iron_Production #bhilaiNews #PassedAway #Dhoom4 #Leo2 pic.twitter.com/BeIZoAzj1G
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) December 28, 2023