मेजर जनरल महाजन ने ग्रहण किया एनसीसी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक का पदभार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : मेजर जनरल ए.के. महाजन ने एनसीसी महानिदेशालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। जनरल ऑफिसर ए.के. महाजन भारतीय सेना के गार्ड्स रेजिमेंट में कमीशन हुए थे। अपनी सेवा के दौरान सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। कश्मीर घाटी मे जीएसओ 1(ops), कर्नल Q(Ops) 11 कॉर्प्स और कर्नल GS (HRD) मुख्यालय ARTRAC उनकी महत्वपूर्ण पोस्टिंग रही हैं। श्री महाजन को GOC in command द्वारा 2011 तथा 2016 मे प्रशस्ति-पत्र के साथ 2017 तथा 2020 मे COAS प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य एनसीसी निदेशालय का कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह मुख्यालय एनसीसी नई दिल्ली में प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।