मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'कांग्रेस जीती तो भूपेश बघेल फिर बनेंगे सीएम', अगली ही लाइन में बदला बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरिया जिले के चर्चा रेलवे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. खड़गे के साथ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और दीपक बैज भी थे.

कोरिया: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरिया जिले के चर्चा रेलवे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. खड़गे के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी कोरिया पहुंचे और एमसीबी जिले की तीनों सीटों पर प्रत्याशियों से जीत की अपील की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आप कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे तो भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और दूसरी लाइन में उन्होंने संभलकर कहा किबोले कि जो भी हाईकमान चाहेगा वो मुख्यमंत्री बनेगा और कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे जीतने के बाद पूरा करेंगे |
कांग्रेस को पांचों राज्यों में आना चाहिए- दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अगर राज्य बोल रहा है तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस 20 में से सबसे ज्यादा सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है, क्योंकि मोदी जी और आरएसएस देश का संविधान बदलना चाहते हैं. संविधान से गरीबों को जो अधिकार मिल रहा है, वंचितों को लाभ मिल रहा है।वे उसे उससे मिलने नहीं देना चाहते. उसे रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ आना जरूरी है और पांचों राज्यों में आना चाहिए. अगर ये पांचों राज्यों में चला गया तो मोदी साहब आगे क्या कहेंगे? वे हमेशा कहते हैं कि हमने बहुत कुछ किया है और कांग्रेस ने कुछ नहीं किया |
दीपक बैज ने आगे कहा कि राहुल गांधी का नाम हर बैठक में लिया जाता है और कांग्रेस का नाम हर बैठक में 50-50 बार लिया जाता है. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे केवल कांग्रेस से डरते हैं। क्योंकि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है, वंचितों के लिए लड़ती है. जब चुनाव आते हैं तो केंद्र सरकार की एजेंसियां कांग्रेस पार्टी पर छापा मारती हैं. यह केवल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर छापे मारता है। एजेंसियां बीजेपी नेताओं के घरों पर छापेमारी क्यों नहीं करतीं? हम यहां फिर से नहीं डरतेसे यहां पर भूपेश बघेल मंत्री बनकर आएंगे. हाईकमान जो चाहेंगे वो आएंगा. कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसको हम निभाते है |
हमारे एक उम्मीदवार के खिलाफ तीन उम्मीदवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी पैसे बांटती है. आप समाज को तोड़ रहे हैं और धर्म को धर्म से लड़ा रहे हैं. चुनाव चल रहे हैं और ईडी हमला कर रही है. हमारा उम्मीदवार एक है, यहां बीजेपी हमारे उम्मीदवार के खिलाफ तीन उम्मीदवार उतार रही है. इनमें से एक है ईडी, दूसरा है आईटी और तीसरा है सीबीआई. इन तीनों से हमें चुनाव लड़ना है. वे हमारे उम्मीदवारों पर रातों-रात हमला कर उन्हें डरा रहे हैं।’ हम चिंतित नहीं है
रमन सिंह 5 साल तक घर से नहीं निकले
आज देश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों में वैकेंसी हैं. इसकी चिंता न तो मोदी जी को है और न ही रमन सिंह को है. बेचारे रमन सिंह पूरे 5 साल तक घर से बाहर नहीं निकले, न ही कोविड के दौरान बाहर निकले और न ही किसी कार्यकर्ता के पास गए। चुनाव आया तो आगे आये. लेकिन हमारे विधायक हर समय जनता के साथ रहे और आपको सुविधाएं देने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है |