निजी कंपनी के गोदाम में भीषण आग, 6 करोड़ का नुकसान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मलिहाबाद : काकोरी के जेहटा गांव में कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी से बिजली विभाग की निजी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आग की लपटें व आग से उठे धुंध से पूरे गांव में अंधेरा छा गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करने के साथ पुलिस व फायर स्टेशन में सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़िया आग बुझाने में लग गई ।तकरीबन 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से 132 केवीए के करीब 30 ड्रम जल कर खाक हो गए ।कंपनी के प्रबंधक के अनुसार लगभग 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक जेहटा गांव में चौराहे के पास बिजली विभाग की निजी कंपनी का गोदाम स्थापित है। गोदाम से करीब एक किमी की दूरी पर पॉवर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है ।शनिवार को गोदाम के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से गोदाम में रखे केबिल के ड्रम में आग लग गई। धीरे धीरे शुरू हुई आग देखते ही देखते भीषण आग में तब्दील हो गई। आग की लपटें आस पास कई गांव से दूर से दिख रही थी। आग से उठे धुंध से पूरा गांव में अंधेरा छा गया। आस पास के ग्रामीणों ने समर सिबिल के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी ।ग्रामीणों ने पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी।फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़िया व बड़ी संख्या में दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग को बुझाने में ग्रामीण भी साथ मे जुट कर दमकलकर्मियों की मदद करते रहे। आग इतनी भीषण थी कि एक तरफ आग बुझ रही थी और दूसरी तरफ फिर आग जलने लगती थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घण्टे के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके।
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग बुझाने में करीब 10 गाड़िया लगी रही। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नही पता लग सका ।। ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम के पास कूड़े के ढेर में आग लगी वही आग धीरे धीरे गोदाम में रखे केबिल ड्रम में लग गई।
—आस पास मकान के लोगो ने अपना सामान बहार निकाल कर रख दिया साथ ही खुद भी घरों से बाहर आ गए। लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि आग की सूचना पर घर मे रखे गैस सिलेंडर व स्कूटी बाहर निकाल ली। सुनील ने बताया कि आग लगने पर गोदाम के पास ही दुकानें है। सारी दुकानों को खाली कर दिया। आग से कई पेड़ पूरी तरह से जल गए।
बिजली विभाग की निजी कंपनी स्टार लाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड का गोदाम था। कंपनी के प्रबंधक भूपेंद्र सचदेवा ने बताया कि आग लगने से करीब 30 ड्रम जल गए है। करीब 6 करोड़ का नुकसान हुआ है ।