बस्तर से लेकर सरगुजा तक मोदी-शाह और योगी का तूफान, राहुल-प्रियंका को जनता ने घेरा
बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग में स्टार प्रचारकों ने प्रचार की अलग रणनीति अपनाई थी. प्रधानमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी मोर्चा संभाला. हर बैठक में भाजपा के घोषणापत्र और मोदी की गारंटी पर आवाज उठाई।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की आंधी में कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया. बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी कांग्रेस ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई महीने से ही राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी रैली की शुरुआत कर दी थी. जहां-जहां बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने सभाएं कीं, वहां प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की है |
प्रधानमंत्री ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली, कांकेर, भटगांव, सरगुजा में बड़ी सभाएं कीं तो
अमित शाह ने जांजगीर विधानसभा के चांपा, कोरबा, सरायपाली, जशपुर, बगीचा, कुनकुरी, पत्थलगांव, राजनांदगांव और कोंडागांव में कांग्रेस को संबोधित किया. के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंका गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं ने भी चुनावी सभाओं में बीजेपी के घोषणापत्र और मोदी की गारंटी का जमकर इस्तेमाल किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ मेंभी उत्तरप्रदेश की तर्ज पर भ्रष्टाचारियों के ऊपर बुलडोजर चलाने का एलान किया था। योगी कर्वधा, भानुप्रतापपुर, सुकमा, बस्तर, राजनांदगांव की सभा में शामिल हुए।
कमजोर जनाधार वाली सीटों पर भी स्थिति बदली
बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने सबसे ज्यादा फोकस वहां किया जहां बीजेपी को ज्यादा ताकत की जरूरत थी. बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग में स्टार प्रचारकों ने प्रचार की अलग रणनीति अपनाई थी. प्रधानमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी मोर्चा संभाला. हर बैठक में बीजेपी के घोषणापत्र और मोदी की गारंटी पर आवाज उठी, वहीं कांग्रेस के घोटाले की पोल खुली |
कांग्रेस की तिकड़ी पर अब लोगों को भरोसा नहीं रहा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तिकड़ी नहीं चली. सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां ताबड़तोड़ सभाएं कीं. राहुल गांधी ने सरगुजा, अंबिकापुर, जगदलपुर, खरसिया, राजनांदगांव, कोंडागांव में सभाएं कीं. वहीं प्रियंका गांधी ने बालोद, खैरागढ़ विधानसभा, बिलासपुर, कांकेर में सभा को संबोधित किया. सक्ती जिले के चंद्रपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेने सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा में सहित कोरबा, महासमुंद, राजनांदगांव,कोरिया के बैकुंठपुर विधानसभा में चुनावी सभा में भाजपा पर हमले किए थे। बावजूद इसके यहां कांग्रेस को पटखनी खानी पड़ी।
चुनाव से पहले केंद्र से मिली करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात दी थी. 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने बस्तर में 27,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की थीं. इसके बाद मोदी ने सबसे पहले 30 सितंबर को बिलासपुर और 14 सितंबर को राज्य के रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास किया गया. इससे पहले 7 जुलाई को रायपुर में 7600 करोड़ रुपए का विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया था |