दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में स्थापित होंगे मोहल्ला क्लीनिक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक बनाने की दी गई गारंटी को पूरा करने जा रही है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया पर की। मुख्यमंत्री ने आज यहां पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। सी.एम. मान ने कहा कि वह दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह पंजाब के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त इलाज देने और पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे देश में मिसाल बनाने के अपने वादे को पूरा करेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कई गारंटियां दी थीं, जिनमें से एक दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की थी। हाल ही में मुख्यमंत्री मान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर आए थे।
मुख्यमंत्री ने उस समय यह भी कहा था कि पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द ही क्रांतिकारी कदम उठाए जाएंगे। आज स्वास्थ्य मंत्री और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भगवंत मान ने घोषणा की है कि वह दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रहे हैं। जानकारी के अनसुार ये मोहल्ला क्लीनिक देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू किए जाएंगे। पहले चरण की शुरुआत में 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मान खुद मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे।
(जी.एन.एस)