MP Breaking News: बुधवार शाम को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
बुधवार शाम को उज्जैन के महाकाल पब्लिक कंट्रोल रूम में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की अहम बैठक हुई. यह बैठक जिलाधिकारी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
उज्जैन,MP Breaking News: बुधवार शाम को उज्जैन के महाकाल पब्लिक कंट्रोल रूम में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की अहम बैठक हुई. यह बैठक जिलाधिकारी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मंदिर प्रशासक, पुजारी और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि होली पर्व पर अग्निकांड में जलने वाले लोगों को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देगी |
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा
इस तरह अब प्रत्येक घायल को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. तीन दिन बाद मनाए जाने वाले रंग पंचमी पर्व पर पूरे मंदिर परिसर में रंग खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परंपरा के अनुसार बाबा महाकाल को प्राकृतिक रंग का गमछा ही अर्पित किया जाएगा। भस्म आरती के दौरान हर श्रद्धालु की जगह-जगह जांच की जाएगी. महाकाल मंदिर में किसी भी पुजारी, पुजारी, पंडित या प्रतिनिधि को बिना कार्ड के प्रवेश।