Trending

MP Vikramotsav 2024: विक्रम व्यापार मेले और विक्रमोत्सव का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ,

विक्रमोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इसके साथ ही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा.

उज्जैन,MP Vikramotsav 2024:  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव एवं व्यापार मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन कालिदास अकादमी में किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली शामिल हुए. इस दौरान 17 उद्योगों का भूमिपूजन, 8 उद्योगों का उद्घाटन और वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास किया गया |

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ‘उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला’ एवं ‘विक्रमोत्सव’ का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़

इसके साथ ही सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 29 लाख ‘लाड़ली बहनों’ के बैंक खातों में 1576 करोड़ की राशि जारी की।भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित काफी टेबल बुक ‘आर्ष भारत एवं विक्रम पंचांग’ (विक्रम सम्वत् 2081) का लोकार्पण किया।

naidunia_image

इस दौरान सिंधिया ने कहा कि उज्‍जैन को धार्मिक और अध्यात्म का केंद्र नहीं हमें उज्जैन को व्यापार और व्यवसाय का केंद्र भी बनाना है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना को लेकर सिंधिया ने कहा कि जो काम पिछले तीस साल से उलझा था, उसे सीएम मोहन यादव ने 60 दिन में हल कर दिया।

 

naidunia_image

मुख्यमंत्री ने कहा – मध्यप्रदेश को देश नंबर वन राज्य बनाने को उठाई है मशाल

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने उद्बोधन में कहा कि आज उज्जैन में विक्रमोत्सव, व्यापार मेला और उद्योग सम्मेलन का शुभारंभ कर मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने को मशाल उठाई है। मुझे गर्व है कि मैं उस संस्कृति का संवाहक हूं जो अतीत पर गर्व करती है, जो पेड़, पर्वत, नदी, जमीन सब में जीव ढूंढती है। काल की नगरी महाकाल नगरी उज्जैन की किसी से कोई होड़ नहीं हो सकती। परंपरा है यहां शिप्रा में स्नान करो, मंगलनाथ पर जल चढ़ाओ, बाबा महाकाल कृपा करेंगे।

कार्यक्रम में सुष्म, लघु एवम मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री चेतन कश्यप, संस्कृति विभाग के राज्यमंत्री धर्मेंद्र भव सिंह लोधी, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, चिंतामन मालवीय, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव मंचासीन थीं।सीएम मोहन यादव ने कहा कि कालिदास ने ग्रंथों के माध्यम से उज्जैन की गाथा गाई। साथ ही उन्होंने इस दौरान उज्जैन का पौराणिक और धार्मिक महत्व बताया। साथ ही उन्होंने सिंधिया राजवंश द्वारा उज्जैन में करवाए धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों को याद किया।

सीएम यादव ने कहा कि जिस तरह से ग्वालियर का मेला पशु मेले से शुरू होकर इतना विकसित हो चुका है। ठीक उसी तरह उज्जैन मेले को भी विकसित किया जाएगा। सीएम ने कहा अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, अवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्ष दायिका। उज्‍जैन, दुनिया के सात सबसे पवित्र नगरों में से एक है।

सम्मेलन में तीन हजार उद्यमियों एवम व्यापारियों संग यूएसए, फिजी, मंगोलिया सरकार के प्रतिनिधि, जापान और जर्मन के बिजनेस प्रतिनिधियों के शामिल होने का दावा किया गया है। सीएम के समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण कार्यक्रम देर से आरंभ हुआ।

व्यापार मेले में सस्ते मिलेंगे वाहन

दशहरा मैदान और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के पास होने वाले व्यापार मेले में 400 से अधिक ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक, हस्तशिल्प उत्पाद, खान-पान की दुकानें लगाई जाएगी। कहा गया है कि मेले में वाहन सस्ते मिलेंगे। पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स आधा लगेगा।

उद्योगपतियों से करेंगे मिनट टू मिनट चर्चा

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को यानी 2 मार्च को को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इस दौरान धार्मिक और फिल्म पर्यटन, फार्मा, मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा होगी।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button