मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव ले जाते दिखे नक्सली, वीडियो वायरल
बीजापुर जिले में अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हुए, नक्सलियों ने मतदान कर्मियों और मतदान केंद्र के सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए उन पर गोलीबारी की।
बीजापुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मंगलवार 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. खासकर बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर नक्सलियों की सक्रियता के बीच चुनाव आयोग ने मतदान तो संपन्न करा लिया है, लेकिन अभी भी जो पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल गए हैं. अंदरूनी इलाकों में मतदान करने के लिए अभी तक मुख्यालय नहीं लौटे हैं। मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सली मंगलवार सुबह से ही नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों को निशाना बनाने के लिए लगातार आईईडी ब्लास्ट के साथ फायरिंग कर रहे थे |
हथियारबंद नक्सलियों का वीडियो वायरल
बीजापुर जिले में भी नक्सलियों ने पडेरा इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और मतदानकर्मियों और मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे जवानों पर फायरिंग कर उन्हें निशाना बनाया. बड़ी संख्या में तैनात सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. करीब 20 से 25 मिनट तक चली दोनों ओर से फायरिंग में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने और कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद जवानने ड्रोन कैमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है. जिसमें बड़ी संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए अपने दो साथियों को कावड़ में ले जाते दिखे |
#बीजापुर जिले में मंगलवार को हुए #पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद इस मुठभेढ़ में मारे गए अपने दो साथियों के शवों को कावड़ में ले जाते बड़ी संख्या में नक्सली पुलिस की ड्रोन कैमरा में हुए कैद, वीडियो हो रहा वायरल @gyanendrat1 @BastarPolice @sundar_IPS @crpfindia pic.twitter.com/facxlHUmx9
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) November 7, 2023
बीजापुर पुलिस के ड्रोन कैमरे में कैद हुआ वीडियो
बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर करीब 2 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों पर भारी फायरिंग की और इसी फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो गए. मारे गए, जिनके शव नक्सली अपने साथ ले गए। सफल हो गये. ड्रोन से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के दौरान यह वीडियो कैद हुआ है. इस वीडियो में 100 से ज्यादा हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सलियों ने खुद को मौत के घाट उतार दिया |
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दिखे नक्सलीदरअसल
नक्सली वोटिंग के दौरान जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे. लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की और नतीजा ये हुआ कि 20 से 25 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए और नक्सलियों ने अपने दो साथियों को भी खो दिया. एसपी ने बताया कि ड्रोन कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर अब इस इलाके में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जायेगा. हालांकि यह पहली बार है कि पुलिस ने ड्रोन कैमरा पकड़ा है |