निरोगी राजस्थान अभियान : प्रतापगढ़ जिले के 9 बच्चों का अब उदयपुर के निजी चिकित्सालय में होगा निःशुल्क उपचार

टी.आर. कण्डारा
जयपुर : प्रतापगढ़ जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे ‘‘निरोगी राजस्थान अभियान’’ के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला कलक्टर की पहल पर इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले के 9 बच्चों का अब उदयपुर के निजी चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार हो सकेगा।
विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग कर चिन्हित किया जा रहा है। इसी के तहत चयनित किए गए गंभीर रोग से पीड़ित 9 बालक बालिकाओं का चयन कर उदयपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया गया। जहां मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इन गंभीर रोग से पीड़ित बालक बालिकाओं का निःशुल्क उपचार हो सकेगा।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की पहल पर प्रतापगढ़ जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के तहत स्क्रीनिंग में विभिन्न गंभीर रोग से पीड़ित 9 बालक बालिकाओं का चयन कर उन्हें बस द्वारा उदयपुर भेजा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर प्रतापगढ़ से सामान्य सर्जरी के 3, हृदय रोग, न्यूरल ट्îूब डिफेक्ट एवं आर्थो रोग के एक-एक तथा तीन अन्य रोग से पीड़ित बच्चों को उदयपुर रवाना किया गया। इन सभी बच्चों का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैश-लैस होगा।