नूह थॉम्पसन ने हासिल किया ‘अमेरिकन आइडल सीजन 20’ के विजेता का खिताब
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लॉस एंजेलिस : ‘अमेरिकन आइडल सीजन 20’ के विजेता का खिताब नूह थॉम्पसन ने हासिल किया। उन्होंने ‘वन डे टुनाइट’ गाने के साथ एपिसोड को खत्म किया। विजेता के तौर पर नाम की घोषणा होते ही नूह थॉम्पसन के परिवारवालों ने मंच पर जश्न मनाया। रनर-अप उपविजेता हंटरगर्ल ने भी थॉम्पसन की बड़ी जीत का जश्न मनाया। ‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के अनुसार, थॉम्पसन ‘लाइव विद केली एंड रयान’ में परफॉर्म करेंगे। शो में फाइनलिस्ट की सोलो परफॉमेर्ंस हुई। पहला एलिमिनेशन रविवार की रात हुआ। इस बीच माइकल बबल और क्रिश्चियन गार्डिनो ने जोड़ी के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया।
(जी.एन.एस)