प्रधानमंत्री एक बार फिर छत्तीसगढ़ में झूठ परोस गए - बैज
बैज ने कहा गोबर खरीदी पर झूठे आरोप प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायगढ़ दौरे में राज्य सरकार पर लगाए आरोपों पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार फिर छत्तीसगढ़ में झूठ परोस गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अडाणी का धंधा बढ़ाने आए थे, इसलिए यात्री ट्रेन को बंद कर रेल कॉरिडोर बना रहे हैं।
केंद्र सरकार ने धान का कोटा घटाया क्यों?
श्री बैज ने सवाल उठाया कि राज्य की जनता जानना चाहती है कि केंद्र सरकार ने 86 लाख मीट्रिक टन धान का कोटा घटाकर 61 लाख मीट्रिक टन क्यों किया? राज्य में बारदानों का कोटा भी कम क्यों किया गया है? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से सौतेले व्यवहार पर प्रधानमंत्री चुप क्यों रहे? श्री बैज ने आगे कहा कि गोधन न्याय योजना पर भी प्रधानमंत्री ने झूठ बोलवाया गया ।
जबकि गोधन न्याय योजना की नीति आयोग तारीफ कर रही है। छत्तीसगढ़ के अलावा 12 अन्य राज्य इस योजना को लागू कर रहे हैं। ऐसे में सिर्फ दलीय प्रतिबद्धता के चलते गोबर खरीदी पर झूठे आरोप लगाना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।