बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर ओम माथुर ने दिया ऐसा बयान, बढ़ सकती हैं नेताओं की धड़कनें!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर काम कर रही है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवारों को लेकर बड़ी बात कही है.
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा को अभी भी 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 69 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ सरगुजा संभाग पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने बड़ा बयान दिया है. जिससे बीजेपी के अंदर खुद को वरिष्ठ विधायक या बड़ा नेता मानने वालों में खलबली मच सकती है. इसके अलावा माथुर ने भ्रष्टाचार और ईडी की कार्यवाही पर भी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अपने अंदाज में जवाब दिया है |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओम माथुर ने कहा कि हम जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देंगे. अब जो टिकट घोषित हुए हैं, उन्हें देखिए. हम कैसे-कैसे लोगों को लेकर आये हैं? हमारी पार्टी का अपना सिस्टम है. हमारी पार्टी किसी परिवार की पार्टी, किसी नेता की पार्टी नहीं है. हम नीचे तक सबकी राय लेते हैं और जो जीतता है उसे टिकट देते हैं। माथुर ने आगे कहा कि अगर सबसे वरिष्ठ नेता विजयी नहीं होता है तो उसे टिकट नहीं मिलता है. हम जिताऊ को टिकट देंगे, ये हमारा फॉर्मूला है. एक सप्ताह में प्रत्याशियों की दूसरी बड़ी सूची आएगी।
चुनाव तक खूब कार्रवाई..
माथुर ईडी और सत्ता में छत्तीसगढ़ के दुबई कनेक्शन के सवाल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस की संस्कृति और स्वभाव के साथ-साथ भूपेश बघेल के स्वभाव को भी समझना चाहिए. माथुर ने उपस्थित पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि ईडी ने अब तक जो एफआईआर दर्ज की है. आप सभी को इसे पढ़ना चाहिए कि ये लोग किस स्तर तक गिर गए हैं |
सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार पत्रकारों से चर्चा के दौरान ओम माथुर ने कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास कहने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आपको एक विषय समझाना चाहता हूं. यूपीए वन और यूपीए टू में कांग्रेस का शासन रहा. ऐसे में इस बार ऐसा कोई दिन नहीं बीता. कब इन तीनों संस्थाओं ईडी, आईटी और सीबीआई ने कार्रवाई नहीं की? क्या यूपीए वन और टू दोनों में उनका कोई मंत्री जेल नहीं गया, तो क्या उस समय भी बीजेपी या नरेंद्र मोदी कार्रवाई करवा रहे थे |