राजनांदगांव प्रवास पर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियों के भरोसे राजनीति कर रही है
छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा ने कहा कि पांच साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. राज्य की जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. जिसके दम पर कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
राजनांदगांव: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव दौरे के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई नेता नहीं है. पुराने नेताओं को किनारे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के विकास में अपना योगदान दिया है। जिसके आधार पर कांग्रेस फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। लोकसभा में भी सभी सीटों पर कांग्रेस दावा ठोकेगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है
इसलिए भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर राजनीति कर रही है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। इसीलिए जांच एजेंसी राजनीतिक विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है. राजनांदगांव समेत सभी छह विधानसभाओं में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी के सवाल पर शैलजा ने कहा कि सभी एक ही परिवार के हैं. गुटबाजी की शिकायत पर समझाइश दी जाएगी। इसके बाद भी चुनाव में अनुशासनहीनता हुई तो संगठन की ओर से सीधी कार्रवाई की जायेगी |
जनता ने बढ़ाया विश्वास
छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा ने कहा कि पांच साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. राज्य की जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. जिसके दम पर कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल तक बीजेपी ने शासन किया. राजनांदगांव के विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी थे. लेकिन पिछले चुनाव में जनता ने उनकी सरकार को नकार दिया और कांग्रेस पर भरोसा किया. कांग्रेस ने भी जनता के विश्वास के बल पर काम किया। है। गांव हो या फिर शहर सरकार ने काम करके दिखाया है।
प्रत्याशियों की घोषणा जल्दबाजी में
प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि न सिर्फ प्रदेश की जनता, बल्कि बीजेपी भी मान रही है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है. इसी घबराहट में बीजेपी ने आनन-फ़ानन में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के दावेदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वह दावेदारों का चयन करने नहीं आई हैं. पार्टी का सर्वे जारी है. फीडबैक लिया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. इस मौके पर चंदन यादव सहित जिले के सभी विधायक उपस्थित थे।