8 साल पूरे होने पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए शिमला पहुंच गए हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर में यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि यह “अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम” देशभर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है।
‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे संवाद करेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को करीब 21 हजार करोड़ रुपए की रकम अंतरित हो सकेगी।
(जी.एन.एस)