Trending

इस शहर में आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 1 महीने में दूसरा दौरा, सीएम शिवराज भी रहेंगे मौजूद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को मध्य प्रदेश आ रही हैं. वे भोपाल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी. देशभर से 500 कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

भोपाल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को मध्य प्रदेश आ रही हैं. वे भोपाल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी. कार्यक्रम में एक ही मंच पर अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. देशभर से 500 कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे. भारत का लोक और जनजातीय अभिव्यक्ति का राष्ट्रीय पर्व ‘उत्कर्ष और उन्मेष’ 3 से 5 अगस्त तक राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में शुरू होने जा रहा है।

Shivraj Singh Chauhan News in Hindi, ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ - Naya India

राष्ट्रपति गुरुवार सुबह 11.30 बजे मुर्मू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

इस दौरान कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, संगीत नाटक, साहित्य अकादमी और मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. राष्ट्रपति करीब 5 घंटे तक भोपाल में रहेंगे. एयरपोर्ट से रवीन्द्र भवन और राजभवन तक उनका सफर सड़क मार्ग से पूरा होगा |

ये रहेगा शेड्यूलराष्ट्रपति 3 अगस्त को सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे

फिर सड़क मार्ग से रवीन्द्र भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। वहां से राजभवन जायेंगे. शाम 4 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति का सुरक्षा बल भी भोपाल आ गया है. सड़क पर चलने के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा के लिए करीब 150 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. इनमें दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी हैं. प्रदेश भर से पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा में लगभग तीनजार जवानों की तैनाती भी की गई |

1 महीने में दूसरा एमपी दौरा

राष्ट्रपति पिछले एक महीने में दूसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर आए थे। इस दौरान वह अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इसके साथ ही वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस भी गईं। यहां राष्ट्रपति का सिंधिया परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button