बारिश ने बचाई भारत की लाज, अंतिम मैच के बेनतीजा समाप्त

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के मैच के मिजाज के मुताबिक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और श्रेयस अय्यर मात्र एक रन से अर्धशतक से चूके लेकिन इन दोनों को छोड़ भारत के शीर्ष क्रम में कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव व दीपक हुड्डा ने क्राइस्टचर्च में बुुधवार को तीसरे और अंतिम वन डे क्रिकेट मैच में बेवजह हड़बड़ी में गड़बड़ी कर विकेट गंवा निराश किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी की दावत दी। क्राइस्टचर्च के नम मौसम और आसमान पर छाई बदली के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्न (3/57), कामचलाउ स्विंग गेंदबाज डैरल मिचेल(3/27), टिम साउदी (2/36) और लॉकी फर्गुसन(1/49) की चौकड़ी की एक इकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी भारत को 47.3 ओवर में 219 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने जब 18 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोक दिया और आगे खेल न होने पर बुधवार का मैच बेनतीजा समाप्त घोषित कर दिया गया। क्राइस्टचर्च में तीसरे और अंतिम मैच के बेनतीजा समाप्त घोषित किए जाने के बावजूद ऑकलैंड में टॉम लैथम के अविजित 145 रन की बदौलत भारत से पहला वन डे सात विकेट से जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज 1-0 से जीत ली। लैथम वन डे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे। हैमिल्टन में सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा समाप्त हुआ था और उसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर जब 12.1 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और आगे खेल नहीं हुआ था।

जब बारिश के कारण बुधवार को खेल रोका गया तब न्यूजीलैंड डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर लक्ष्य मे आगे था लेकिन तब तक मैच में चूंकि 20 ओवर नहीं पूरे नहीं हुए थे इसलिए मैच बेनतीजा समाप्त घोषित किया। तब डेवॉन कॉनवे 51 गेंद खेल छह चौकों की मदद से 33 और कप्तान केन विलियमसन बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे। फिन एलन (57 रन, 54 गेंद, एक छक्का 8 चौके) के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना एकमात्र विकेट पारी के 17 वें ओवर में गंवाया। एलन ने भारत के रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की गेंद को उड़ाने के फेर में सूर्य कुमार यादव को कैच थमाया। भारत के नवोदित तेज गेंदबाज अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉनवे को मूव होती गेंदों से खासा परेशान किया।

सूर्य कुमार यादव के अविजित 111 रन की बदौलत भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड से माउंट मउंगनुई सीरीज दूसरा मैच 65 रन से जीत तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। इस टी-20 सीरीज में वेलिंगटन में पहला मैच बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया जबकि नेपियर में तीसरा और अंतिम मैच डकवर्थ लुइस के आधार पर टाई रहा था। मेहमान भारतीय टीम के इस न्यूजीलैंड दौरे पर -तीन टी-20 और तीन वन डे – में कुल छह मैचों में बारिश के कारण तीन बारिश मैच धुल गए और एक टाई रहा।

भारत के लिए बुुधवार को क्राइस्टचर्च में मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (49 रन, 59 गेंद, आठ चौके) और वाशिंगटन सुंदर (51 रन,64 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) तथा सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन (28 रन,45 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ पिच पर टिकने का जज्बा दिखाया। श्रेयस ने भारत की पारी के 26 वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की गेंद को उड़ाने के फेर में डेविड कॉनवे को बाउंड्री पर कैच थमाया। भारत के ओपनर शुभमन गिल (13 रन, 22 गेद, दो चौके)मिल्न की गेंद को ड्राइव करने के फेर में मिडऑन मिचेल सेंटनर को पारी के नौवें ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं कप्तान शिखर धवन (28 रन, 54 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने मिल्न की गेंद को बेवजह उड़ाने के फेर में बोल्ड हो गए। भारत ने शिखर के रूप में अपना दूसरा विकेट पारी के12 वें ओवर 55 रन के स्कोर पर खोया। भारत की पारी में एकमात्र और बेहतरीन अद्र्धशतक मैच की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी करनरे वाले सुंदर ने जमाया और वह पारी के 48 वें ओवर में तेज गेंबाज टिम साउदी की गेंद को कट करने के फेर में विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच थमा बैठे। सलामी जोड़ी के 12 वें ओवर में आउट हो पैवेलियन लौटने के बाद भारत की पारी को बढ़ाने और मजबूत स्कोर तक ले जाने की उम्मीद श्रेयस अय्यर पर आ गई। श्रेयस का मध्यक्रम में ऋपभ पंत (10 रन, 16 गेंद, दो चौके) और सूर्य कुमार(4) ज्यादा देर तक साथ निभा सके। पंत ने कामचलाउ स्विंग गेंदबाज डैरल मिचेल की गेंद को बेवजह उड़ाने के फेर में ग्लेन फिलिप्स को और सूर्य ने मिल्न की गेंद को उड़ाने के फेर साउदी को और श्रेयस ने फर्गुसन की शॉर्ट गेंद को उड़ाने के फेर में कॉनवे को बाउंड्री के करीब कैच थमा दिया। श्रेयस के रूप में भारत ने पांचवां विकेट 26 वें ओवर में जब 121 रन पर गंवा दिया तो उसकी पारी 150 रन से भी पहले ही सिमटती लगी। संकट की इस घड़ी में वाशिंगटन सुंदर बहुत सूझबूझ से खेले और उन्होंने दीपक हुड्डïा (12) के साथ छठे विकेट के लिए 28, दीपक चाहर (12 रन, 9 गेंद, 2 छक्के)के साथ सातवें विकेट के लिए 21 और युजवेंद्र चहल (8) के साथ आठवें विकेट के लिए 31 रन जोड़ भारत के स्कोर को 45 वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया। दीपक हुड्डïा को साउदी की गेंद पर विकेटकीपर लैथम ने, दीपक चाहर को डैरल मिचेल की गेंद पर साउदी ने लपका जबकि चहल को लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर ने बोल्ड किया। अर्शदीप सिंह ने डैरल मिचेल की अंदर गेंद की लाइन चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया॥

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button