Rameshwaram Cafe Blast: ‘मां का फोन न आया होता तो शायद…’,जानिए पूरा मामला.
बिहार के रहने वाले कुमार अलंकृत ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट की घटना को याद करते हुए कहा कि अगर उन्हें अपनी मां का फोन नहीं आया होता तो शायद मैं जिंदा नहीं होता.
कर्नाटक, Rameshwaram Cafe Blast: पिछले शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि यह एक IED ब्लास्ट था. इसी बीच 24 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुमार अलंकृत की मां के एक फोन कॉल ने उन्हें बचा लिया.
क्या है मामला
शुक्रवार को दोपहर एक बजे बंगलूरू स्थित रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ। विस्फोट से पहले कैपे में 24 वर्षीय सॉफ्टेवयर इंजीनियर कुमार अलंकृत दोपहर का भोजन करने गए थे, लेकिन अचानक मां ने उन्हे फोन किया, जिसके चलते वह कैफे से बाहर आ गया। उनके बाहर आने के कुछ सेकेण्ड बाद वहां जोरदार धमाका हुआ।
मां की कॉल ने बचाया मुझे- अंलकृत
पटना के मूल निवासी कुमार अलंकृत ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने काउंटर से अपना डोसा लिया और जहां पर विस्फोट हुआ उस स्थान पर बैठने के बारे में सोचा, लेकिन उसी वक्त उनकी मां का फोन आया। उसके बाद मां से बात करने के लिए वह 10 मीटर की दूरी पर चले गए। अलंकृत ने कहा कि मां की एक कॉल ने उन्हें नया जीवन दिया है। अगर मेरी मां मुझे कॉल न करती तो शायद मैं जिंदा न होता।
VIDEO | Bengaluru cafe blast: Kumar Alankrit, an eyewitness, narrates the incident.
"It was a very shocking moment for everyone. Many people were injured and many had wounds all over their bodies."
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/sz1Y6zUVmg
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
मां से बात कर रहा था, अचानक विस्फोट हुआ- अलंकृत
अलंकृत ने कहा कि जब भी मैं उस कैफे में जाता था तो उस जगह पर ही बैठता था, जहां पर विस्फोट हुआ। मां से फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए अलंकृत ने कहा कि मेरी मां मेरे बारे में पूछ रही थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं, उस दौरान अचानक तेज आवाज आई। मैं डर कर बाहर की ओर भागा। वहां मौजूद हर कोई घबरा रहा था। सब बाहर की ओर भाग रहे थे। विस्फोट के बाद वहां धुआं और दुर्गंध फैल गई।
सोशल मीडिया पर साझा किया था पोस्ट
संयोग से कुमार अलंकृत कैफे में हुए विस्फोट का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने वाले पहले लोगों में से एक थे। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि दोपहर एक बजे, मैं रामेश्वरम कैफे ब्रुकफील्ड में लंच कर रहा था और कैफे के अंदर एक बड़ा विस्फोट हुआ। मैं विस्फोट से कुछ मीटर की दूरी पर था। मैं सुरक्षित हूं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भगवान उन्हें जल्द ठीक होने में मदद करें।
आठ मार्च को फिर से खुलेगा रामेश्वरम कैफे
आठ मार्च को बंगलूरू में रामेश्वरम कैफे को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ राघवेंद्र राव ने कहा कि हम अधिकारियों को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि कोई भी ताकत हमारे राष्ट्र की भावना को कम नहीं कर सकती। हमने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के एक सप्ताह के भीतर अपने ब्रुकफील्ड आउटलेट को फिर से खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आठ मार्च महाशिवरात्रि के शुभ दिन की है। गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस द्वारा जांच के तहत रेस्तरां की घेराबंदी कर दी गई।