सियासी हो गया रायपुर का रावण दहन! रावणभाटा में एक साथ दिखे सीएम बघेल और बृजमोहन अग्रवाल; ऐसे हुई जुबानी जंग
रायपुर के रावणभाटा रावण दहन में आयोजित दशहरा उत्सव का मंच उस वक्त सियासी हो गया, जब मंच पर सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव में तानाशाह को मारने की अपील कर दी. और सीएम ने शांत स्वर में जवाब दिया.

रायपुर. बीती रात को देशभर में रावण का दहन किया गया इस दौरान लोगों ने देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की और कई तरह के आयोजन किए. पूरे देश में दशहरे का एक अलग ही माहौल था. लेकिन, चुनावी राज्यों में इसका एक अलग ही रूप देखने को मिला. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावणभाटा मैदान में रावणभाटा रावण दहन का कार्यक्रम राजनीतिक रंग ले लिया. यहां सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल एक मंच पर नजर आए और एक-दूसरे पर जमकर सियासी तंज कसे |
बृजमोहन ने की अत्याचारी को मारने की अपील
पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का शोषण करने वाले रावण को मारना होगा। इतना ही नहीं बृजमोहन ने आगे कहा कि सभी को लोकतंत्र के उत्सव यानी मतदान में हिस्सा लेना है और अन्यायी और अत्याचारी लोगों को मारना है. हालांकि, बृजमोहन अग्रवाल ने सख्त लहजे में तंज कसते हुए वोट बैंक साधने की कोशिश की |
सीएम बघेल ने तीखे शब्दों में बोला हमला
इधर, बीजेपी नेता के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी इशारों-इशारों में पलटवार किया. जब सीएम बोलने आए तो उन्होंने कहा कि कोई कितना भी ज्ञानी, ताकतवर और अमीर क्यों न हो जाए. लेकिन, अगर कोई अहंकारी हो जाए तो उसका विनाश निश्चित है। रावण इसका उदाहरण है। 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. हम सब चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में सुख, शांति और नई पहचान बने।
दूधाधारी मठ का योगदान आपको बता दें कि दूधाधारी मठ से भगवान बालाजी की पालकी राजधानी
रायपुर के रावणभाठा मैदान पहुंचती है. इसके बाद यहां रावण दहन होता है। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘रावणभाठा में होने वाले आयोजनों में दूधाधारी मठ का बहुत बड़ा योगदान है. दशहरा का यह त्यौहार इस बात का प्रतीक है कि व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो जाए, कितना भी शक्तिशाली हो जाए, उसके पास ढेर सारा धन हो सकता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति में अहंकार है तो वह निश्चित ही नष्ट हो जाता है।