लाउडस्पीकर को लेकर गहमागहमी : ‘महाराष्ट्र का ओवैसी हैं राज ठाकरे’- संजय राउत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक दलों के बीच काफी गहमागहमी मची हुई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने लाउडस्पीकर-अजान विवाद पर बात करते हुए एमएनसे प्रमुख राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी बताया है। संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद पर बात करते हुए पहले बीजेपी पार्टी पर हमला बोला और उसके बाद उन्होंने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं। उन्होंने कहा कि जो काम उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने किया वहीं काम बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के लिए जरिए करवाना चाहती है।
पोस्टर के जरिए मनसे की ओर से शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि कुछ साल पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की कार को पलट दिया था। मनसे की ओर से पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि क्या इसे दोहराया जाना चाहिए? इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘आपने किसको ओवैसी बताया? संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में इसे बंद कराएगी।’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने तीन मई से पहले मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर और ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
(जी.एन.एस)