रिलायंस तथा इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स में उछाल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 657.67 अंक उछाल आया। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.67 अंक बढ़कर 57,237.56 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 204.35 अंक उछलकर 17,158.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे।
अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, सोल और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.26 प्रतिशत बढ़कर 103.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 3,302.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुलकर लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को भी सेंसेक्स में भारी गिरावट आई थी जो कि सोमवार को भी जारी रही। शुक्रवार को सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार और सोमवार को आई दो दिन की गिरावट के चलते निवेशकों को 6,47,485 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,65,29,672 करोड़ रुपए पर आ गया है।
(जी.एन.एस)