छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत हासिल कर जीत हासिल करेगी बीजेपी: ओम माथुर
बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अंतिम सूची में जारी चार उम्मीदवारों के टिकटों को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा, सभी टिकट जारी कर दिए गए हैं.

रायपुर. बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अंतिम सूची में जारी चार उम्मीदवारों के टिकटों को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा, सभी टिकट जारी कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। कर्जमाफी की घोषणा को लेकर माथुर ने कहा कि जिस तरह से वह अलग अंदाज में आए हैं, चुनावी माहौल को देखते हुए उन्होंने पिछले साल भी इसी तरह की घोषणा की थी |
जनता जान गयी है कि ये जनता को धोखा देने वाले हैं. जनता समझ चुकी है. जनता 7 और 17 तारीख को धोखाधड़ी का बदला लेने जा रही है. निश्चित तौर पर कांग्रेस डरी हुई है. पिछली बार भी उन्हें लगा था कि ज़मीन खिसक रही है. इसी को देखते हुए ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं. रेवड़िया बाँटने का काम है। यहां के लोग बुद्धिमान हैं. उन्हें 5 साल तक कष्ट सहना पड़ा। इस तरह उन्होंने डर के मारे सब कुछ छोड़ दिया |