उत्तराखंड में रेलवे के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते तीन पदक
रेलवे लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके साथ ही अभ्यास के लिए प्रेरित करने के साथ ही आवश्यकतानुसार संसाधन भी उपलब्ध करा रही है।
बिलासपुर: उत्तराखंड के काशीपुरा में आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। रेलवे के तीन खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया |
भारतीय रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी खेल एवं खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि रेलवे जोन के खिलाड़ी लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं |
इसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी खिलाड़ियों को उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा था
8 अगस्त से आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में 480 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता और दूसरी खिलाड़ी संतोषी मांझी ने 63 किलोग्राम वर्ग में 460 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता।
वहीं 105 किलोग्राम भार वर्ग में इसी जोन के खिलाड़ी हरिओम ने 950 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का नाम रोशन किया। तीनों खिलाड़ी अनुभवी हैं और पहले भी इसी तरह का प्रदर्शन कर कई पदक जीत चुके हैं। इस सफलता के साथ ही खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के अधिकारियों को दी।
इस शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि के लिए यूनियन पदाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य स्टाफ खिलाड़ियों ने सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह प्रदर्शन कर जोन और देश का नाम रोशन करें. इस सफलता के पीछे जोन का प्रोत्साहन है।
रेलवे कंसल्टेंट का उत्साहवर्धन कर रही है। इसके साथ ही अभ्यास के लिए प्रेरणा के अलावा आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यही वजह है कि हर खेल में बिलासपुर जोन के खिलाड़ियों को मेडल मिल रहे हैं।