इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लबों से अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंदन : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लबों डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच खेलेगी। भारत एक जुलाई को डर्बी के इंकोरा काउंटी ग्राउंड पर पहले मैच में डर्बीशायर, जबकि नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में तीन जुलाई को दूसरे अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशायर से भिड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई को द एजेस बाउल में होगी। दूसरा और तीसरा मैच एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में क्रमश: नौ और 10 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 12, 14 और 17 जुलाई को क्रमशर: किआ ओवल, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफडर् में तीन वनडे मैच खेलेंगी।
(जी.एन.एस)