Trending

प्रधानमंत्री मोदी ने सागर में कहा, सरकार की दस नई परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में औद्योगिक ताकत बढ़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स के शिलान्यास और पट्टिका के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.

सागर:  जैसे-जैसे देश की जरूरतें बढ़ रही हैं, उनकी जरूरतें भी बदल रही हैं। इसलिए, हमारे विनिर्माण क्षेत्र को भी आधुनिक बनाना आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने मध्य प्रदेश में दस नई परियोजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है. ये सब मध्य प्रदेश की औद्योगिक ताकत को और बढ़ाएंगे। यह ताकत बढ़ेगी तो इससे सभी को लाभ होगा और युवाओं, किसानों, उद्यमियों की आय बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीना रिफाइनरी में आयोजित पेट्रोकेमिकल्स के शिलान्यास समारोह में यह बात कही. और पट्टिका का अनावरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड की यह धरती वीरों और शूरवीरों की धरती है

मुझे एक माह में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पिछली बार मैं संत रविदास के भव्य स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर आया था। आज मुझे मध्य प्रदेश के विकास को, उस विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है। यह परियोजना क्षेत्र के विकास को नई ऊर्जा देगी।

केंद्र सरकार इन परियोजनाओं पर 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये रकम कितनी है. कई राज्यों का सालाना बजट नहीं होता, लेकिन यहां भारत सरकार सिर्फ एक राज्य के लिए इतना पैसा लगा रही है. इससे पता चल सकता है कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए हमारे संकल्प कितने बढ़े हैं। आने वाले समय में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे। यह परियोजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को पूरा करने वाली है।

इंडी अलायंस भारत की संस्कृति पर हमला करने का एजेंडा तैयार कर रहा है

आज का भारत दुनिया को एक करने की क्षमता दिखा रहा है, लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो देश में समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं. दोनों ने मिलकर एक इंडी एलायंस बनाया है। विरोधियों ने आपस में गठबंधन भी बना लिया है, जिसके नेतृत्व को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में मुंबई में हुई इन लोगों की बैठक में यह तय हो गया है कि गमांडिया का यह गठबंधन कैसे काम करेगा. उनकी नीति भारत की संस्कृति पर हमला करना है |

PM Modi in MP: मप्र में औद्योगिक ताकत बढ़ाएंगे सरकार के दस नए प्राजेक्ट, प्रधानमंत्री  मोदी ने सागर में कहा - PM Modi in MP: Ten new projects of the government  will

उन्होंने उन विचारों, मूल्यों और परंपराओं को नष्ट करने की योजना बनाई है जो भारत को हजारों वर्षों से जोड़े हुए हैं। ये लोग मिलकर उस सनातन को तोड़ना और खंडित करना चाहते हैं। ये लोग खुलकर बोलने लगे हैं. कल ये लोग हम पर हमले बढ़ाने वाले हैं.’ देश के हर कोने में हर सनातनी को, इस देश से प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को एक हजार साल के लिए गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना होगा।

PM Modi in MP: मप्र में औद्योगिक ताकत बढ़ाएंगे सरकार के दस नए प्राजेक्ट, प्रधानमंत्री  मोदी ने सागर में कहा - PM Modi in MP: Ten new projects of the government  will

जी-20 की सफलता मोदी की नहीं

बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की है. उन्होंने कहा कि भारत दूसरे देशों को जोड़ने का काम कर रहा है. ये तस्वीर आपने जी-20 समिट के दौरान देखी थी और ये बात गांव-गांव में गूंज रही है. जी-20 में इतनी बढ़ी सफलता का श्रेय जनता को जाता है। ये मोदी ने नहीं बल्कि आप सभी ने किया है. ये आपकी ताकत ही है जो 140 करोड़ भारतीयों की सफलता है |

यह सामूहिक शक्ति का प्रमाण है

इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान भारत आए थे, जिनका कहना था कि उन्होंने ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं देखा. भारत की समृद्धि को देखने में उनका बहुत प्रभाव था। इंदौर और भोपाल में आये लोग आपके गुण गा रहे हैं। पूरे विश्व में मध्य प्रदेश की नई छवि उभर कर सामने आई है. जी-20 के सफल आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री की सराहना करूंगा |

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button