51 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना गेट के समीप वाहन चेंकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से पुलिस टीम ने 51 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खडडा संदीप वर्मा के नेतृत्व मे शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो से 59 पैकेट गांजा स्टेपनी टायर मे छुपाकर जा रहा है। पिपरा बाजार के नेबुआ नौरंगिया थाना गेट पर प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय के साथ दरोगा राघवेंद्र सिंह, हेडकस्टेबल अखिलेश, मानवेन्द्र, विनोद, मनोज आदि द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग के स्कार्पियो मे 59 पैकेट गांजा स्टेपनी टायर मे मिला। गांजा के साथ जिला पश्चिम चम्पारण थाना भितहा ग्राम झवटिया निवासी प्रेम यादव व चिवटहा गांव निवासी अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद गांजा संजय बिन्द पुत्र जगरनाथ बिन्द तथा संदेश बिन्द पुत्र जगरनाथ बिन्द निवासीगण रूपहीटांड थाना भितहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) के कहने पर उड़ीसा से ला रहे थे। पैसों का भुगतान उपरोक्त द्वारा किसी अन्य माध्यम से किया जाता है। हम लोग मात्र वहां गाड़ी लेकर आते-जाते हैं, जिसके बदले में हम लोग को उपरोक्त लोग अच्छा पैसा देते हैं। इससे पहले भी हम लोगों ने कई बार उडीसा से गांजा लाकर संजय बिन्द और संदेश बिन्द के घर पर पहुंचाया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर एसपी धवल जायसवाल के समक्ष पेश करने के बाद दोनो तस्करों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं, जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। टीम में एसएचओ गिरजेश उपाध्याय व उनकी टीम सदस्य आदि शामिल रहे।