चोरी किये गये वाहन को बेचने के फिराक में था चोर, पकड़ लिया गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ : पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सब्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अभय प्रताप मल्ल के निकट पर्यवक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट तेज बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 07.11.2022 को उ0निए सूर्य प्रताप सिंह मय अधि0/कर्मचारियो के फोर सीजन होटल के पास कोतवाली- चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ से समय करीब-06.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी के 1 मोटर साईकिल चालू हालत में बरामद ।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब मै शहर के विभिन्न स्थनो पर मौका पाकर दो पाहिया वाहन चोरी करने का अपराध करता हूँ कुछ दिन पहले गोविन्द विहार कालोनी के पास से एक मोटर साईकिल चोरी किये थे इसी तरह से मौका पाकर वाहन चोरी कर कबाड़ियों को विक्री करता हूँ तथा विक्री से प्राप्त पैसे से अपना शारीरिक व दुनिया का लाभ प्राप्त करने का अपराध किया जाता है। आज भी मौका पाकर चोरी किये गये वाहन को बेचने के फिराक में था कि मौके पर आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
(जी.एन.एस)