कोई नाराजगी नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में है जबरदस्त उत्साह: कुमारी शैलेजा
छत्तीसगढ़ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज कोरबा दौरे पर रहेंगी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज कोरबा दौरे पर रहेंगी. लगातार दौरों को लेकर उन्होंने कहा, हम कल कई जगहों पर गए हैं. हर तरफ लोगों में उत्साह है. हमारे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. हमने जो काम किया है, उसे लोग पहचान रहे हैं |
शैलजा ने कहा, बस्तर क्षेत्र में चुनाव अब जोर पकड़ रहा है
हर जगह हमारे नामांकन भरे जा रहे हैं. लोगों में यह भावना जोर पकड़ रही है कि कांग्रेस जो कहती है वही करती नजर आती है। हमारा घोषणा पत्र भी आना है. हर कोई इंतजार कर रहा है, हम इसे जल्द ही लाएंगे।’ नए उम्मीदवारों को लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस पर शैलजा ने कहा, ये बदलाव हैं। यहां उन्हीं को टिकट दिया जाता है जिनका नाम जमीनी स्तर पर राजनीति में रहा हो. समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं। कभी-कभी पार्टी किसी को मौका देती है. टिकट वितरण बहुत सोच समझकर किया गया है |
महिलाओं को टिकट देने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा
हमने 20 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है, सिर्फ देने के लिए नहीं. वे सक्षम हैं. हमारा नेतृत्व महिलाओं को साधने के लिए बेहतर नहीं है।’ बीजेपी के आरोपों पर कुमारी सैलजा ने कहा, बीजेपी के पास कुछ नहीं है. आइए ढूंढने का प्रयास करें. हम कहां से खुदाई कर रहे हैं और हम क्या निकाल सकते हैं? उन्हें सामने कुछ भी नजर नहीं आता. लोगों को विकास सामने दिख रहा है. बीजेपी के 15 साल बनाम कांग्रेस पार्टी के 5 साल, काम हो चुका है, इस काम का कोई अंत नहीं है