टाटा टेक्नोलॉजीज में पैसे लगाने की मची होड़, खुलते ही पूरा भरा, अनिल सिंघवी ने कहा - निवेशक जरूर करें निवेश
टाटा टेक्नोलॉजीज में जारी 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 7 शेयरों के लिए बोली मिली. यानी घंटे भर में इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है
इंडिया न्यूज़ : IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. IPO बुधवार यानी 22 नवंबर को खुलने के आधे घंटे में पूरा भर गया. IPO में जारी 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 7 शेयरों के लिए बोली मिली. यानी घंटे भर में इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर है. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO साल 2004 में आया था, जोकि TCS का था।
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO पर कहा कि निवेशक बहुत बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रोमोटर्स बेहद मजबूत औऱ अनुभवी हैं. कंपनी की दुनियाभर में क्लाइंट्स के साथ गहरे संबंध हैं. कंपनी की डिजिटल और टेक्नोलॉजी स्किल पर जबरदस्त पकड़ है।
खास बात यह है कि मजबूत कैश फ्लो वाली पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसके वैल्युएशंस बहुत ज्यादा आकर्षक हैं. शेयर का भाव बहुत जल्द दोगुना हो सकता है. कंपनी को लेकर कुछ निगेटिव भी हैं…पहला की एक तिहाई बिजनेस टाटा ग्रुप से आता है. ग्रुप की कुछ कंपनियां इसी तरह के कारोबार में हैं।
Tata Technologies IPO
- IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर
- प्राइस बैंड: 475-500 रुपए/ शेयर
- इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए