ओंकारेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, 21 कुंडीय यज्ञ में दी पत्नी की आहुति
ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा के अनावरण से पहले ओंकार पर्वत पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं.

खंडवा, ओंकारेश्वर में सीएम शिवराज चौहान खंडवा, ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा के अनावरण से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ओंकारेश्वर पहुंचे. खराब मौसम के कारण उनका आगमन तय समय से करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से हुआ |
यहां आदिगुरु ओंकार पर्वत पर शंकराचार्य की मूर्ति के शुद्धिकरण के लिए आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। वैदिक रीति से 21 कुंडीय हवन में पत्नी साधना सिंह के साथ आहुति डाली। इसके बाद प्रतिमा निर्माण कार्य और अनावरण की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। पर्यटन विकास निगम के रेस्ट हाउस पहुंच कर प्रदेश स्तरीय आनलाइन वीसी में शामिल होंगे।
एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आयोजित वैदिक रीति से पूजन किए जाने का ‘संकल्प कार्यक्रम’ https://t.co/jILIOeBHxb
ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा के अनावरण से पहले ओंकार पर्वत पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री चौहान को शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ओंकारेश्वर पहुंचना था। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर भोपाल से उड़ान नहीं भर सका. इसके चलते मुख्यमंत्री दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क मार्ग से ओंकारेश्वर पहुंचे।
ओंकार (मान्धाता) पर्वत पर पहुँचकर 11 से 19 सितम्बर तक स्वामी ब्रह्मेन्द्रानन्द एवं उत्तरकाशी के सन्यासियों द्वारा कराये जा रहे प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण में भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की शुद्धि के लिए आयोजित धार्मिक आयोजन और वैदिक परंपरा के अनुसार चल रहे 21 कुंडीय हवन में आहुतियां दीं।
बता दें कि 11 सितंबर से 19 सितंबर तक स्वामी ब्रह्मेंद्रानंद और उत्तरकाशी के 32 संन्यासियों द्वारा ओंकार (मांधाता) पर्वत पर प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण का पाठ और पूजन किया जा रहा है। 15 से 19 सितंबर तक महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान द्वारा दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में आचार्य शंकर की मूर्ति की स्थापना एवं शुद्धि के लिए 21 कुंडीय हवन-पूजन का आयोजन किया गया है। देश के कई प्रसिद्ध वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक रीति से पूजन एवं हवन किया जायेगा।
18 सितम्बर को आचार्य शंकर की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण एवं अद्वैत लोक का भूमि एवं शिलापूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सिद्धवरकूट में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता ट्रस्ट द्वारा आयोजित ब्रह्मोत्सव में साधु-संतों एवं विशिष्टजनों के एकत्र होने का कार्यक्रम होगा। इसमें दो हजार से अधिक साधु-संत, आचार्य महामंडलेश्वर और शंकराचार्य शामिल होंगे.