एक बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच गए केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भुवनेश्वर : एक बड़ी दुर्घटना से केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव बाल बाल बच गए हैं। कोणार्क में उनकी गाड़ी के ऊपर एक बड़ा लोहे का तोरण खिसक कर गिर गया, हालांकि सौभाग्य से उस समय मंत्री गाड़ी में नहीं थे। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा दब गया है। योग दिवस मना कर केन्द्रीय मंत्री कोणार्क सूर्य मंदिर के सामने मौजूद आईओसीएल व्याख्यान केन्द्र घूमकर देख रहे थे। इसी समय उनकी गाड़ी सूर्य मंदिर के सामने मौजूद पार्किंग में खड़ी थी।
मंत्री व्याख्यान केन्द्र घूमने के बाद गाड़ी के पास आए और उसी समय उनकी गाड़ी के ऊपर सूर्य मंदिर के सामने बनाया गया तोरण खिसककर गिर गया। इस दुर्घटना में मंत्री के गाड़ी ड्राइवर को भी कुछ नहीं हुआ है। हालांकि मंत्री की गाड़ी का ऊपरी भाग दब गया है। इतने बड़े कार्यक्रम में जिसमें केन्द्रीय मंत्री शामिल थे, उसमें निम्न स्तर पर काम होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
कोणार्क सूर्य मंदिर में केन्द्र आयुष मंत्रालय की तरफ से आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भाग लिए थे। इस कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री ने पुरी रेल स्टेशन के नवकलेवर कार्यक्रम का भी अनुध्यान किया है।
(जी.एन.एस)