UP City New Names: सीएम योगी अब बदलने जा रहे हैं इस शहर का नाम,मुगल काल में इस शासक के नाम पर रखा गया था नाम
गाजियाबाद का भी बदलेगा नाम, योगी सरकार को भेजा गया प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के कई बड़े शहरों को नई पहचान देने की कोशिश
लखनऊ: फैजाबाद, इलाहाबाद जैसे शहरों के बाद अब गाजियाबाद शहर का नाम बदलने की पहल शुरू हो गई है. दरअसल, गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में गाजियाबाद शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया. इस मौके पर मेयर सुनीता दयाल ने कहा- हम सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे, वही तय करेगी कि नया नाम क्या हो. नगर निगम के प्रस्ताव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद शहर अब ‘गजनगर’ या ‘हरनंदी नगर’ इन दो नामों में से किसी एक नाम से जाना जा सकेगा।
शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव
नगर निगम में बीजेपी पार्षद संजय सिंह ने दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूधेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी महंत नारायण गिरि शहर का नाम बदलने के प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं. 2022 में उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञातव्य है कि 14 नवंबर 1976 से पहले गाजियाबाद मेरठ जिले की एक तहसील थी। 14 नवंबर 1976 को गाजियाबाद को एक जिला घोषित किया गया था। गाजियाबाद की सरकारी वेबसाइट के अनुसार, इस जगह की स्थापना 1740 में गाजी-उद-दीन ने की थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद
पहले ही शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. जिसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया. अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने पर भी चर्चा चल रही है |