क्या आरपीएफ जवान चेतन सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी? रेलवे ने दिया ये जवाब
भारतीय रेलवे ने बुधवार (2 अगस्त) को जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह की मानसिक स्थिति का खुलासा किया।

महाराष्ट्र: जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह को लेकर बुधवार (2 अगस्त) को नया खुलासा हुआ। रेलवे ने कहा कि आरोपी की नियमित मेडिकल जांच में कोई गंभीर मनोविकृति (मानसिक बीमारी) नहीं पाई गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चार लोगों की हत्या का आरोपी चेतन सिंह मानसिक रूप से बीमार था। इस पर रेलवे ने कहा कि हो सकता है उसने निजी स्तर पर जांच कराई हो, जिसे उसने गुप्त रखा
कैसे पकड़ा गया चेतन सिंह?
यह घटना सोमवार (31 जुलाई) सुबह महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में हुई। सिंह को तब पकड़ लिया गया जब उसने सुबह 6 बजे के आसपास मीरा रोड स्टेशन (मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर) के पास यात्रियों की जंजीर खींचने के बाद ट्रेन रुकने पर भागने की कोशिश की।
चेतन सिंह ने किसे गोली मारी?
सिंह ने अपने B5 कोच में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीना और एक अन्य यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने सुबह पांच बजे के बाद पेंट्री कार में एक अन्य यात्री और पेंट्री कार के बगल में एस 6 बोगी में एक अन्य यात्री को गोली मार दी। रेलवे पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (58) के रूप में की गई है। पालघर के नल्लासोपोरा निवासी और बिहार के मधुबनी निवासी असगर अब्बास शेख (48)। वहीं तीसरे मृतक की पहचान सैयद एस (43) के रूप में हुई है |
पुलिस ने क्या कहा?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चेतन सिंह को मंगलवार (1 अगस्त) को 7 अगस्त तक राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था |